भारतीय जनता पार्टी बीफ का खूब विरोध करती है मगर मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार कसाईखाना खोलवाने जा रही है। बसपा विधायक के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कत्लखाना खोलने की अनुमति दे दी है। जिस पर विपक्षी दल भाजपा के इस दोहरे रवैये पर निशाना साध रहे हैं।
भोपाल में प्रस्तावित इस कत्लखाने का विरोध भोपाल के मांस विक्रेता ही कर रहे हैं। हाजी रियाज़ कुरेशी ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि यह स्लॉटर हाउस एक प्राइवेट कंपनी द्वारा पाँच सौ जानवर रोज़ाना काटने के लिए बनाया जा रहा है स्थानीय मांस व्यापारी अपने कारोबार को बचाने के लिए विरोध कर रहे हैं
दोस्तों अगर आप भी मेरे साथ मिलके इस gau रक्षा को बढ़ावा देना चाहते हैं तो आपसे इक गुजारिस हे आप मुझे यूट्यूब पे सब्सक्राइब करे जिससे हम अपनी बात पुरे भारत में पहुचा सकते हे ध्नयवाद आप मुझे इस लिंक पे क्लिक करके सब्सक्राइब क्र ले
Subscribe

Blogger Comment