मोहम्मद सिराज का 500 रूपये से 2.6 करोड़ तक का सफर

नई दिल्ली। मोहम्मद सिराज के दिमाग में सबसे पहली चीज अपने पिता मोहम्मद गौस और मां शबाना बेगम के लिये हैदराबाद के अच्छे इलाके में एक घर खरीदना है।

सिराज ने हैदराबाद से पीटीआई से कहा, ‘‘आज, मुझे याद है क्रिकेट खेलते हुए मैंने जो पहली कमाई की थी। यह क्लब का मैच था और मेरे मामा टीम के कप्तान थे। मैंने 25 ओवर के मैच में 20 रन देकर नौ विकेट झटकाये। मेरे मामा इतने खुश हुए कि उन्होंने मुझे ईनाम के रूप में 500 रूपये दिये। यह अच्छा अहसास था। लेकिन आज जब बोली 2.6 करोड़ रूपये तक पहुंच गयी तो मैं सन्न रह गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे वालिद साब ने बहुत मेहनत की है। वह आटो चलाते थे लेकिन उन्होंने कभी भी परिवार की आर्थिक स्थिति का मेरे और मेरे बड़े भाई पर असर नहीं पड़ने दिया। गेंदबाजी की एक स्पाइक की कीमत बहुत होती है और वह मेरे लिये सबसे अच्छी स्पाइक लाते। मैं अच्छे से इलाके में उनके लिये एक घर खरीदना चाहता हूं।
Share on Google Plus

About Mohit Deswal

Hello Friends I Am Mohit [MD Hacker] i Love blogging and post new hacking tricks and tips on this website keep visit daily and get daily new tricks. "Biographical Info"
    Blogger Comment